Indian News : कानपुर देहात । पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 98 किलो चांदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है | पकड़ी गई चांदी की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है | कार ड्राइवर चांदी से संबंधित कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सका | जिसके बाद यह आशंका जताई जा रहा है कि शख्स चांदी तस्करी कर उरई से कानपुर ले जा रहा था | पुलिस ने इसकी जानकारी GST व INCOME TAX की टीम को दी है |

Loading poll ...

इस मामले पर CO अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर झांसी हाईवे से कार सवार तस्कर चांदी लेकर कानपुर की ओर जा रहा है | बारा टोल से पहले हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई | कार को रोक कर तलाशी ली तो बैग में चांदी पाई गई |

Read <<<< पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार |




चालक नितिन से चांदी के अभिलेख मांगे गए तो उसने नही दिखा सका । साथ ही चांदी के व्यापार से संबंधित भी कोई जानकारी नहीं दे सका । उसे हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली ले गई | चांदी व कार को कब्जे मे ले लीया गया है। कार सवार युवक मुंबई का रहने वाला है । पुलिस उससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि वह उरई में कहां से चांदी लेकर निकला था और साथ ही कानपुर में किसे देने जा रहा था ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page