Indian News : नारायणपुर । नारायणपुर जिले में पुलिस ने 42 लाख का अवैध शराब जप्त किया है। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से ट्रक में अवैध शराब लाया गया था । बताया जा रहा है कि, अवैध शराब से भरी ट्रक 10 दिनों से साप्ताहिक बाजार स्थल में ही खड़ी थी । कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक सहित शराब जप्त किया । पुलिस शराब माफिया का पता लगाने जुटी हुई है।
वहीं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आरोप लगाया है कि, कांग्रेस की सरकार जहरीली शराब के माध्यम से आदिवासियों को मारना चाहती है । सरकार आदिवासियों सहित उनकी संस्कृति को खत्म करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में हो रहे हजारों करोड़ के शराब घोटाले का जिम्मेदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। उन्हें तत्काल इस्तिफा देना चाहिए ।