Indian News : धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मणीशकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके व यातायात स्टॉप के द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर कार्य किया जा रहा है पूर्व में प्रतिबंधित समय पर हाईवा वाहन (रेत परिवहन करने वाले) को शहर में समय पर प्रवेश करने शहर के सीमा श्यामतराई नाका, मुजगहन मोड, अर्जुनी मोड, दानीटोला नहरनाका चौक पर यातायात अधिकारी / कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर प्रवेश कराया जा रहा है।
साथ ही हाईवा वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने प्रशासन द्वारा दिये गये समय के अंदर शहर में प्रवेश करने व निकलने बताया गया है. इसके बावजूद भी दिनांक 08.06.2023 को कुछ वाहन चालाकों द्वारा जारी आदेशों का उल्लघन करने पर को पेट्रोलिंग के दौरान
सिहावा चौक के पास प्रतिबंधित समय में रेत निकासी करते पाये जाने पर हाईवा क्रमांक सीजी 17 आर ए 7786 एंव सीजी 08 जेड 6672 के वाहनो पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 4000/- रूपये परिसमन शुल्क वसूल किया गया साथ ही वाहन चालको का लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग भेजा जायेगा हाईवा वाहन चालको को भविष्य में जारी आदेशो का उल्लघन नहीं करने समझाईश दी गई है उल्लघंन करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।