Indian News : कोरबा । छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) रायपुर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप (expression app) बनाया गया है । ऐप को गूगल प्ले स्टोर (google play store) या क्यू आर कोड से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से आपातकालीन परिस्थितियों में अपने निकटतम संबंधी एवं डायल 112 को सीधे सूचना भेजा जा सकता है।

डाउनलोड के लिए क्यू आर कोड

14 फरवरी को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (Superintendent of Police Bhojram Patel) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह (City Superintendent of Police Darri Litesh Singh) द्वारा पाम माल टीपी नगर में अभिव्यक्ति ऐप का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मॉल में आए हुए महिला पुरुषों को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बता कर लगभग 200 महिलाओं से ऐप डाउनलोड कराया गया। आपातकालीन परिस्थिति में अभिव्यक्ति ऐप का उपयोग महिला, बच्चों के साथ साथ सभी वर्ग के व्यक्ति कर सकते हैं ।




इस अवसर पर सुश्री लितेश सिंह के साथ महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

ऐसे किया जा सकता है ऐप का उपयोग :

1 – गूगल प्ले स्टोर पर जाकर या क्यू आर कोड से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करें ।
2 – ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन आईडी क्रिएट करें ।
3 – अपने 02 निकट सम्बन्धियों का मोबाइल नम्बर दर्ज करें जिन्हें आप खतरे के समय सूचित करना चाहते हैं।

अब अभिव्यक्ति ऐप आपके उपयोग के लिए तैयार हो चुका है। ऐप में एक पेज खुलेगा जिसमे 3 प्रकार की सुविधाएँ दी गई हैं :

1 – SOS मैसेज
2 – कंप्लेन
3 – स्टेटस

ऐसे काम करता है अभिव्यक्ति ऐप :-

1 :- आपातकालीन परिस्थितियों में SOS मेसेज का उपयोग करें ।
SOS पर क्लिक करते ही आपके द्वारा ऐप में फीड किए गए निकट संबंधियों के 02 मोबाइल नंबर एवं डायल 112 को यह ऐप आपके लोकेशन सहित मैसेज भेजता है । इस प्रकार आपके निकट संबंधी एवम डायल 112 को आपके खतरे में होने की सूचना मिल जाती है ,डायल 112 तत्काल मौके पर पहुँचता है ।
2 – कंप्लेन ऑप्शन में जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।
3 – स्टेटस ऑप्शन पर जाकर कंप्लेन का वर्तमान स्थिति जान सकते हैं ।

You cannot copy content of this page