Indian News : महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने 3.80 करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इन नोटों को एक पिकअप में साड़ियों के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस इसे इंटरनेशनल नेटवर्क से जोड़कर देख रही है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है। SP राजेश कुकरेजा ने बताया कि, 760 पैकेट से 76 हजार 500-500 के नकली नोट मिले हैं। इन्हें 4 बोरियों में भरकर सारंगढ़ से रायपुर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पिकअप चालक सरायपाली निवासी अरुण सिदार (18) को गिरफ्तार किया गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पुलिस को बुधवार को नकली नोटों को ले जाने की सूचना मिल गई थी। इसके बाद नाकाबंदी की गई। सरायपाली के अग्रसेन चौक के पास सुबह एक पिकअप आती दिखाई दी। मामलें में पुलिस जल्दी से जल्दी किसी बड़े सरगना को पकड़ने का दवा भी कर रही है और मामलें में आगे कई बड़े खुलासे भी करेगी। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो अंदर साड़ियों के बीच छिपाए गए नकली नोट बरामद हो गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अरुण सिदार ने बताया कि, वह साड़ियों की डिलीवरी देने रायपुर जा रहा था।

Read More >>>> पुलिस ने इतने किलो गांजा किया जब्त, 4 गिरफ्तार | Tamil Nadu




रास्ते में अमेठी गांव के पास एक व्यक्ति ने उसे रोका और 4 बोरियां रायपुर छोड़ने की बात कही। इसके बाद उसने बोरियों को लोड पिकअप में लोड कर लिया। एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि नकली नोट, पिकअप और आरोपी के मोबाइल को जब्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसमें अन्य राज्यों से भी तार जुड़े होने की बात सामने आ सकती है। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भी सूचना दे रहे हैं। उनको जांच में शामिल करेंगे।

Read More >>>> Ranchi : गिरफ्तारी से पहले पूर्व CM Hemant Soren ने जारी किया VIDEO |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page