Indian News : श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार जम्मू-कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर हैं। वे यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों के लिए लोगों और राजनीतिक पार्टियों से रायशुमारी करने पहुंचे हैं। CEC राजीव कुमार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), भाजपा, कांग्रेस, सीपीआई-एम, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि अगर एक ही साल में दोनों चुनाव अलग-अलग हुए तो जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी। जम्मू-कश्मीर में 6 लोकसभा सीट हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया है। अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Read More >>> Rajnandgaon : कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम में शामिल हुए एमपी के CM Mohan Yadav

You cannot copy content of this page