Indian News : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार होता दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तरों से फिसलते दिखे। सेंसेक्स 235.82 (0.31%) अंकों की बढ़त के साथ 74,106.15 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 7.36 (0.03%) अंक ऊपर 22,483.20 पर कारोबार करता दिखा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इंडेजीन लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,841.76 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹760 करोड़ के 16,814,159 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹1,081.76 करोड़ के 23,932,732 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। कंपनी, लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

Read More >>>> ED की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल….| Jharkhand

You cannot copy content of this page