Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश के 27 जिलों में आज तेज बारिश के आसार हैं । मुरैना में पगारा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। डिंडौरी में सुबह से ही कभी तेज कभी धीमी बारिश हो रही है। यहां उफनती नदी पार करने के दौरान एक युवक बह गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वह पानी से बाहर आ पाया । रायसेन में सुबह धूप खिली, करीब 11 बजे मौसम बदला और बारिश होने लगी ।
मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र के पगारा बांध के ऑटोमेटिक गेट गुरुवार को खुल गए। ये गेट 10 साल बाद खुले हैं। 654 फीट क्षमता वाले डैम का जलस्तर 654 फीट पहुंचने से ओवरफ्लो होने लगा। आसन नदी पर बने डैम में श्योपुर जिले के विजयपुर से लेकर पहाड़गढ़ के जंगली रास्ते से बारिश का पानी आता है।