Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर में कम मजदूरी मिलने के विरोध में पिछले 5 दिनों से बुनकर संघ द्वारा हड़ताल की जा रही थी | जो अब खत्म हो हुई है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बुरहानपुर में पावरलूम बुनकर संघ द्वारा कम मजदूरी मिलने के विरोध में पिछले 5 दिनों से हड़ताल की जा रही थी, जो अब खत्म हो गई है, कलेक्टर कार्यालय के श्रम विभाग की मध्यस्थता में बुरहानपुर बुनकर संघ और टेक्सटाइल एसोसिएशन की बैठक हुई |
जिसमें मंदी एवं मार्केट की स्थिति को देखते हुए पुरानी मजदूरी पर ही पावर लूम चलाने पर सहमति बनी है, साथ ही अन्य मांगों पर भी समझौता हुआ दोनों पक्ष राजी होने के बाद हड़ताल को खत्म करते हुए पावर लूम कारखाने शुरू कर दिए गए है ।