Indian News : फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोग राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपना रिऐक्शन देते हैं। हाल में भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यह बयान (Amit Shah Remark on Hindi) दिया था कि हिंदी को इंग्लिश के एक विकल्प के तौर पर लिया जाना चाहिए और गैर हिंदीभाषी राज्यों के लोगों को इंग्लिश के बजाय हिंदी बोलनी चाहिए। इस बयान पर काफी लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आई है। म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rehman) के बाद अब कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

प्रकाश राज ने अमित शाह के बयान की एक क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘घर को तोड़ने की कोशिश मत कीजिए गृह मंत्री। हम आपको चेतावनी देते हैं हिंदी को थोपना बंद कीजिए। हम अपनी विविधता से प्यार करते हैं। हम अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं। हम अपनी पहचान से प्यार करते हैं। केवल पूछ रहा हूं।’

वैसे बता दें कि भले ही प्रकाश राज की मातृभाषा कन्नड़ है लेकिन उन्होंने साउथ में तेलुगू, तमिल भाषा के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। प्रकाश राज इंग्लिश सहित कई भारतीय भाषाएं फर्राटे से बोल सकते हैं। प्रकाश राज के अलावा गैर हिंदीभाषी राज्यों के कई अन्य लोगों ने भी अमित शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।




प्रकाश राज से पहले अमित शाह के बयान पर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि तमिल भाषा ही हमारे अस्तित्व की जड़ है। एआर रहमान भी तमिल के अलावा इंग्लिश और हिंदी में बात कर सकते हैं। हालांकि एआर रहमान पर पहले भी हिंदी विरोध के आरोप लगते रहे हैं।

You cannot copy content of this page