Indian News : नई दिल्ली | कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के बड़े नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक बयान जारी इसकी जानकारी दी। वेणुगोपाल ने कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयान देने की शिकायतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की जमकर तारीफ की थी। वे 22 जनवरी को अयोध्या के कार्यक्रम में भाग न लेने पर कांग्रेस की आलोचना की थी। वहीं पार्टी से निष्कासित करने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि गम नहीं है इसका किसने हमें “सताया” है, शीशा नहीं “सागर” नहीं “मंदिर” सा इक दिल “ढाया” है | मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मन की बात वे पे्रस कांफे्रंस में करेंगे |