Indian News : उज्जैन | अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए करोडो हिन्दू तैयारी कर रहे है। उज्जैन में भी इसकी तैयारी चल रही है। उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम सोंडग में 51 किलो की भव्य 5 फ़ीट की एक विशाल अगरबत्ती तैयार की जा रही है, जो की 22 जनवरी को शिप्रा नदी के घाट पर प्रज्वलित की जाएगी । प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश के राम भक्तों में उत्साह है। राम भक्त के अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में कुछ ना कुछ अर्पित करना चाहता है और 22 जनवरी का दिन वो सबसे बड़े दिन के रूप में मनाना चाहता है। इसी क्रम में अर्पिता सिकरवार सहित तीन महिलाओं ने 51 किलो की हर्बल अगरबत्ती तैयार की है जो की गाय के गोबर, गाय के घी, चंदन, गूगल फूलों व अन्य सुगंधित पदार्थों के प्रयोग बनी है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दो दिन पहले इसका निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू की गई। 17 जनवरी तक विशाल अगरबत्ती बनकर तैयार हो जाएगी ।दरअसल प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी की शाम को शिप्रा नदी के रामघाट पर अगरबत्ती को प्रज्वलित किया जाएगा। इससे पहले घाट को रंगोली से सजाया जाएगा। अगरबत्ती के आसपास 101 दीपक लगाए जाएंगे। अर्पिता और उनकी महिला साथ सहित अन्य लोग भी अगरबत्ती बनाने में सहयोग करने पहुंच रहे है। इस दौरान में राम धुन और राम आएंगे अंगना सजाएगे गीत गाकर अगरबत्ती बनाने के काम में लगी हुई है।

Read More >>>> पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ | Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian news

74159894153

You cannot copy content of this page