Indian News : करीमगंज। असम के करीमगंज जिले के निभीया के पास मगुरागाट कालीमाता मंदिर परिसर में पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। पूजा में असम और त्रिपुरा राज्यों सहित बराक से लाखों श्रद्धालु आते हैं। 2014 के श्रावण महीने में मधुसूदन लोड को एक सपना आया, जिसके बाद 2015 में सभी के सहयोग और आशीर्वाद से उन्होंने पूजा शुरू की। उन्होंने बताया कि 108 देवी-देवताओं की यह पूजा 8 वर्षों से चल रही है इसबार लेकर 9 साल होगा।

Read More >>>>>Assam के राताबाड़ी में 4 करोड़ के हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

करीमगंज जिले के मुकतेश्वर रॉय आठ साल से उद्योग के प्रभारी हैं इस साल भी काम कर रहे हैं। इस पूजा में पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से पूजा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। पिछले साल की तरह गीतेश यादव इस पूजा के लिए जमीन दान किये। कुबेर यादव, राजाराम यादव, दिलीप गोरेडी, केशव कैरी, रवि गोबला, राजकपूर यादव, सुरेश कैरी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page