Indian News : रायपुर | नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य सचिवों (chief secretaries)को राष्ट्रीय सम्मेलन (national convention) में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chief Secretary Amitabh Jain)ने छत्तीसगढ़ मॉडल (chhattisgarh model)के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया।
उन्होंने शिक्षा, कृषि और नगरीय विकास (Education, Agriculture and Urban Development) के छत्तीसगढ़ मॉडल के बारे में विस्तार से बताया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ मॉडल की नीति आयोग (NITI Aayog)ने भी सराहना की है।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर दंतेवाड़ा दीपक सोनी, कलेक्टर गरियाबंद प्रभात मलिक भी मुख्य सचिव के साथ थे।