Indian News : गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ( sri lanka)को सात दिन ( seven day) के अंदर नया राष्ट्रपति ( president ) मिल जाएगा। यह घोषणा संसद के स्पीकर संसद स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने शुक्रवार को की है।

सऊदी एयरलाइंस का एक विमान गुरुवार ( Thursday) शाम उन्हें लेकर सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( international airport) पहुंचा। उनके साथ पत्नी और दो बॉडीगार्ड भी थे। गोटबाया एयरपोर्ट ( airport)पर पत्नी संग शॉपिंग करते दिखे। तस्वीर श्रीलंका ( srilanka) के अखबार डेली मिरर ने शेयर की है।

स्पीकर को इस्तीफा ई-मेल किया ( E – mail) 




संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को राजपक्षे का इस्तीफा मिल चुका है। यह इस्तीफा श्रीलंका ( srilanka) में सिंगापुर ऐंबैसी के माध्यम से मिला। कई मीडिया ( media) रिपोर्ट्स ( media reports)में यह भी कहा गया कि उन्होंने स्पीकर को इस्तीफा ई-मेल किया है। स्पीक ( speaker) के प्रेस सचिव ने बताया कि जांच और सभी कानूनी कार्यवाही पूरी होने बाद गुरुवार को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

You cannot copy content of this page