Indian News : पारामरिबो | भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सोमवार को सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय बन गई है।
रिपब्लिक ऑफ सूरीनाम के प्रेसिडेंट चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने सोमवार को उन्हें द ग्रैंउ ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ यैलो स्टार अवार्ड से नवाजा । अवार्ड पाने के बाद मुर्मू ने कहा ये सम्मान ने यह मात्र मेरे लिए ही नहीं,
बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रेसिडेंट पैलेस में वहां की राष्ट्रपति संतोखी से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए ।