Indian News : भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर सभी राज्यों की राजधानी में पत्रकार वार्ता लेने जा रही है, जिनमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जाएगा ।
केंद्र की मोदी सरकार के दूसरा कार्यकाल का नौ साल 29 मई को पूरा हो गया, जिसको लेकर प्रदेश के सभी राजधानी मुख्यालयों में भाजपा प्रेस कांफ्र्रेंस लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पेश करेगी । राजधानी मुख्यालयों में लिए जाने वाले कांफ्रेंसों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित कें्रद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे ।
वहीं सत्तासीन प्रदेशों में बीजेपी के सीएम प्रेस कांफ्रेंस लेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक रायपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरूता प्रेस कांफ्रेंस ले सकते हैं ।