Indian News : बुरहानपुर | मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर से एक सरकारी त्रुटी का मामला सामने आया है जिसमें आधार अपडेशन के बाद एक पुरुष के जेंडर को महिला बना दिया गया है | दरअसल, बुरहानपुर के लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर के पुजारी पंडित अवधेश पांडे आधार कार्ड में हुए गलती की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे | पंडित अवधेश पांडे ने करीब एक साल पहले हरीरपुरा में अपना आधार अपडेट कराया था |
इस दौरान कैटेगरी में पुरुष की बजाय जेंडर महिला कर दिया गया। तब से वे लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे, लेकिन आधार अपडेट नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत लेकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहाँ अफसरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जानकारी दर्ज करा दी गई है। करीब 20 दिन के भीतर आधार अपडेट हो जाएगा। और इसी के साथ ही पंडित अवधेश पांडे ने राहत की सास ली |
Read More >>>> नाले में मिली बच्ची की लाश, जांच में जटी पुलिस | Uttar Pradesh