Indian News : सिडनी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद गुरुवार की सुबह दिल्ली लौट आए, जिनका पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पालम एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।
दरअसल, पीएम मोदी 19 मई से जापान, पापुआ न्यू गिनी और आस्ट्रेलिया की यात्रा पर थे। वे जापान में जी – 20 और क्वाड बैठकों में शामिल हुए। वहीं पापुआ न्यू गिनी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। गुरूवार को स्वदेश लौटने पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वे दुनिया में जाकर पराक्रम के गीत गाते हैं।
@indiannewsmpcg