Indian News : महासमुंद । संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर व कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर की पहल के बाद शासकीय नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का निराकरण कर दिया गया। प्रशिक्षार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही डीपीआरसी का भवन मुहैया कराया जाएगा। वहीं नर्सिंग कॉलेज से जिला हॉस्पिटल तक आने-जाने के लिए बस की सुविधा मुहैया कराने सहमति बनी। बाद इसके प्रशिक्षणार्थियों का आंदोलन समाप्त हो गया।

गौरतलब है कि बीते दिनों से प्रशिक्षार्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। यह मामला संज्ञान में आने के बाद आज मंगलवार को संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर तथा कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर नर्सिंग कॉलेज पहुंचे और प्रशिक्षार्थियों से चर्चा की। प्रशिक्षणार्थियों ने नर्सिंग कॉलेज में कक्षाएं संचालित करने के लिए सुविधायुक्त भवन, बस व मूलभूत सुविधाओं की अपनी मांग बताई।

जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर और कलेक्टर क्षीरसागर ने यहां के डीपीआरसी के भवन में कक्षाएं लगाने की सहमति दी। वहीं नर्सिंग कॉलेज से जिला हॉस्पिटल आने-जाने के लिए एक बस की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, एसडीएम उमेश साहू, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता चंद्राकर, आरईएस के एसडीओ सहित नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ मौजूद रहे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page