Indian News : रिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा थाना बेरला में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 04 जुआडियानो के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 3,130 एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।
01. धिरेन्द्र सुराना उम्र 46 साल, साकिन सरदा थाना बेरला
- मकसूद खान उम्र 26 साल,साकिन सरदा थाना बेरला
- गोलू उर्फ अकबर खान उम्र 29 साल, साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा ।
- राजेश साहू उम्र 35 साल साकिन सरदा थाना बेरला
@indiannewsmpcg
Indian news