Indian News : बलरामपुर | विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का की उपस्थिति में कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ईवीएम और वीवीपैट के पहले रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई ।
इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इसके तहत जिले में उपलब्ध बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में से रामानुजगंज और सामरी विधानसभा क्षेत्र के लिए रैंडमाइजेशन किया गया । बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इव्हीएम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया ।
उन्होंने कहा कि रैंडमाइजेशन से जुड़ी सूचनाएं समय के साथ साझा की जाएगी । इन सभी मशीनों के द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तिथि निर्धारित होने के पश्चात सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी ।