Indian News : कुशीनगर। यूपी में योगी राज फिर से शुरू हो गया है। इस बीच बीजेपी समर्थक की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद डीआईजी ने इसे गंभीरता से लिया है। दूसरी ओर मृतक बाबर की बेबस मां न्याय के लिए डीआईजी के पैरों पर गिरकर गुहार लगाई। वहीं डीआईजी ने बेबश बूढ़ी मां को उठाया और फिर घर के अंदर जांच करने चले गए।

What is crime of Promoting of BJP बता दें कि देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। यहां डीआईजी ने मीडिया के सवालों का जबाब दिया। बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। वहीं लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को लाईनहाजिर किया जा चुका है।

What is crime of Promoting of BJP : जानकारी के अनुसार कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक को बीजेपी का प्रचार करने और योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात बीते 20 मार्च की है।




What is crime of Promoting of BJP 21 मार्च को पीड़िता फातमा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। वहीं जब मृतक का शव जैसे ही गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

वारदात में यह बात सामने आई है पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा है। मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद आनन-फानन में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर सीएम योगी ने भी इस पूरे प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं।

You cannot copy content of this page