एक आॅटो गाडी नंबर सीजी 07 ए एफ 4255 कीमती 1,00,000 रूपये
कुल जुमला कीमती 1,11,600 रूपये
Indian News : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री ब्रदीनारायण मीणा के द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्षन मे थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में थाना उतई में लगे पेट्रोलिंग टीम द्वारा अभियान कार्यवाही के दौरान सूचना मिला कि एक आॅटो क्रमांक सीजी 07 ए एफ 4255 में पाटन से दुर्ग की ओर आ रही है जिसमें लोहे के सेंटरिंग प्लेट एवं लोहे की पाईप रखकर जा रहा कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहों को साथ लेकर बताये हुए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आॅटो क्रमांक सीजी 07 ए एफ 4255 को मिनीमाता चैक उतई चैक पर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सुशील उर्फ नानी पिता मान्टू सिंह उम्र 34 साल साकिन केम्प 2 इंदिरा चैक बीएसपी आटा चक्की के पास भिलाई थाना छावनी का रहने वाला जो सोमनी नाला पुल निर्माण कार्य से सेंटरिंग प्लेट एवं लोहे के पाईप को चोरी कर लाना बताया जिसके कब्जे से सवारी आटो वाहन क्रमांक सीजी 07 ए एफ 4255 में रखे 06 नग सेंटरिंग प्लेट कुल वजन 240 किलोग्राम एवं पाईप 02 नग 15 किलोग्राम व घटना में प्रयुक्त वाहन सवारी आॅटो क्रमांक 07 ए एफ 4255 कीमती करीबन 1,00000 रूपये कुल जुमला कीमती 1,11,600 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का यह कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से इस्ता0 क्रं0 02/2022 धारा 41(1़4) जा0फौ0/379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयों द्वारा पूर्व में भी चोरी के घटना को अनजाम दे चुके हैं अन्य थानों में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि चंद्शेखर सोनी,आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक सुरेन्द्र चैहान , आरक्षक दुष्यंत लहरे, आरक्षक महेश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही ।