Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ पटवारी संघ की प्रांतीय बैठक दुर्ग में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित सभी जिला के सदस्यों ने ठाकुर कमलेश सिंह के सेवानिवृत्ति के उपरांत जागेश्वर प्रसाद चंद्राकर को निर्वाचन होने तक कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष मनोनीत किया हैं. उनके संचालन मंडल में सभी प्रांतीय पदाधिकारी सभी जिला के अध्यक्ष सहित पवन कुंजाम, गोपाल दास पंडवार, शंभू राम निषाद, पन्नालाल ठाकुर, कुंदन सिंह राजपूत, सदस्य रहेंगे.

इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि ठाकुर कमलेश सिंह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ पटवारी संघ की जो उपलब्धियां रही है उसे हम स्वर्ण काल कह सकते हैं. इस कार्यकाल में पटवारियों में एकता थी बहुत बड़ी-बड़ी मांगे पूरी हुई थी वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले की तरह एकजुट होकर समस्याओं के निराकरण और मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष करने की जरूरत है, बिखरे हुए समाज में रचनात्मक कार्यों की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही संचालक मंडल की बैठक बुलाकर आगे की कार्य योजना तैयार करूंगा. उक्त बैठक में प्रांत अध्यक्ष ठाकुर कमलेश सिंह महामंत्री, विजय कुमार सोनी सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और पटवारी गण उपस्थित रहे.

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page