Indian News : रायपुर । राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ी पर सोशल मीडिया में अभियान चल रहा है। भाजयुमो इस केस की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 19 तारीख को सीएम हाउस घेरने जा रही है। इस पूरे पर पीएससी ने चुप्पी तोड़ी है, और कहा कि परीक्षाएं नियमानुसार हो रही हैं। उन्होंने पीएससी के अभ्यर्थियों से कहा कि वो भ्रामक प्रचार से विचलित न हों।
बता दें कि दरअसल 11 मई को पीएससी ने रिजल्ट जारी किया है. इसमें रायपुर की प्रज्ञा नायक ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. लेकिन पीएससी के रिजल्ट पर बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों के रिश्तेदारों को चयन करने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास ने दावा करते हुए कुछ लोगों के नाम भी जारी किया है. उन्होंने सीजी पीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर सिंडिकेट बनाकर घोटाला करने का आरोप लगाया है.
@indiannewsmpcg