Indian News : इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 2023 के 229 पदों के लिए आज से मुख्य परीक्षाएं शुरू कर दी गई है। यह परीक्षा 16 मार्च तक जारी रहेगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2023 मुख्य परीक्षाओं के लिए इंदौर में 6 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा भोपाल , उज्जैन रतलाम , ग्वालियर , सतना , जबलपुर , छिंदवाड़ा , शहडोल , बड़वानी , सागर में भी केंद्र बनाए गए हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रदेश भर में 22 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 6 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे 87% के लिए 5589 और प्रावधिक भाग के 13 पदों के लिए 1073 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को कम से कम 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा के समय से शुरू हुई है। सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक परीक्षाओं का समय रहेगा। 6 पेपर के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें पहले चार पेपर तीन-तीन घंटे के होंगे वहीं आखिरी दो पेपर 2 घंटे का होगा जिसमें हिंदी निबंध भी रहेगा।

Read News >>>> पुलिस ने अफीम के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार….| Uttar Pradesh

You cannot copy content of this page