Indian News : पुलगांव नाला डायवर्सन कार्य लगभग 70 प्रतिषत पूर्ण हो चुका है। कार्य का निरीक्षण करने विधायक अरुण वोरा के निर्देश पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कार्यपालन अभियंता एवं निर्माणधीन एजेंसी के ठेकेदारों के साथ शिवनाथ नदी स्थित 24 एम.एल.डी. जल शोधन संयत्र के इनटेक वेल का निरीक्षण किया।
इस दौरान महापौर ने अफसरों को निर्देश दिया कि पुलगांव नाला से बहकर आने वाली जलकुम्भी किसी तरह से इनटेक वेल को प्रभावित न करें, इसके लिए परिवर्तित मार्ग जल्द पूर्ण किया जाए।
ताकि इनटेक वेल से पेयजल की अवरूद्ध गति से आपूर्ति की जा सके। उन्होने बताया कि नागरिको को शुद्ध पेयजल मिले इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है। और समय रहते इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।