Indian News : नई दिल्ली | पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में हुई थी. पंजाब बोर्ड ने कुछ दिन पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंजाब बोर्ड आज 10वीं का टर्म 2 रिजल्ट जारी कर सकता है. पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट pseb.ac.in पर अपलोड किया जाएगा.
पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट (Board Result 2022) से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. अभी सिर्फ यही कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद बोर्ड आज दोपहर 2 बजे तक परिणाम घोषित कर दे. पंजाब शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा करेंगे.
PSEB 10वीं रिजल्ट कैसे करें?
PSEB 10वीं का रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in के अलावा indiaresults.com पर भी चेक किया जा सकेगा. वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद PSEB 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और पूछी गई अन्य डिटेल्स एंटर करके सबमिट पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.