Indian News : नई दिल्ली | पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक करने के बाद NFT ट्रेडिंग को लेकर ट्वीट किया गया है. साथ ही हैकर्स ने बहुत से अनजान लोगों को टैग करके कई सारे ट्वीट किए हैं.

अकाउंट की डीपी बदला

हैकर्स ने पंजाब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक करके उसका प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो भी बदल दिया. इस अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा गया, ‘Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकटीकरण के उत्सव के तहत हमने अगले 24 घंटों के लिए कम्युनिटी के सभी सक्रिय NFT व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है!’




Punjab Congress’ official Twitter handle hacked. pic.twitter.com/wXcNuKjsoQ

— ANI (@ANI) April 11, 2022

राहुल गांधी की शेयर की तस्वीर

इसके अलावा हैकर्स ने पंजाब कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर पार्टी नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर को भी पोस्ट किया है. राहुल गांधी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए हैकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘सच भारत.’

72 घंटों के भीतर 4 बड़े ट्विटर अकाउंट हैक

इन दिनों हैकर्स काफी एक्टिव हैं. आलम ये है कि हैकर्स ने महज 72 घंटों के भीतर चौथे बड़े ट्विटर अकाउंट को हैक किया है. इससे पहले कल यानी 10 अप्रैल को हैकर्स ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और 9 अप्रैल को यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था. हालांकि उसे कुछ देर बाद बहाल कर लिया गया था. इसके बाद यूपी सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैक करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मौसम विभाग का भी ट्विटर हुआ था हैक

इसके साथ ही इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) का भी ट्विटर हैंडल शनिवार शाम को हैक (Twitter Handle Hack) कर लिया गया था. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘ट्विटर हैंडल हैक किया गया है और हम उसे बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.’

You cannot copy content of this page