Indian News : ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना और पॉपुलर हो गई हैं। फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक ओर रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा’ की सफलता को एंजॉय कर रही थीं उसी बीच उनका नाम साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से जोड़ा जाने लगा। दरअसल दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर साथ देखा गया जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि वे शादी करने वाले हैं। जब ऐसी खबरें आने लगीं तो विजय देवरकोंडा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट कर इसे पूरी तरह बकवास बताया था। अब रश्मिका ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

फिल्म प्रमोशन में बिजी

रश्मिका ने ऐसी खबरों को टाइम पास अफवाह बताया। रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म Aadavallu Meeku Johaarlu के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान मिर्ची 9 से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘शादी करने के लिए अभी मेरे पास काफी वक्त है। जब शादी का समय होगा तब मैं करूंगी। और जो अफवाहें लिखी जा रही हैं उन पर मेरा रिएक्शन होता है, जाने दो।‘




विजय का ट्वीट वायरल

रश्मिका और विजय के अफेयर की खबरें पहले भी आती रही हैं। दोनों ने साथ में दो सुपरहिट फिल्में ‘डियर कॉमरेड’ और ‘गीता गोविंदम’ की हैं। स्क्रीन पर फैन्स उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं। जब उनकी शादी की अफवाहें उड़ने लगीं तो विजय ने ट्वीट किया, ‘As usual nonsense… Don’t we just…

विजय ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ है कि वे ऐसी खबरों को बकवास बता रहे हैं।

You cannot copy content of this page