Indian News : मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को मॉस्को पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। देर रात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से पीएम मोदी के सम्मान में अपने निजी आवास में डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से मिले और एक दूसरे को गले लगाया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परम मित्र आपका हार्दिक स्वागत है। आपको देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई। (हमारे बीच) औपचारिक बातचीत कल होने वाली है”। राष्ट्रपति पुतिन ने मुस्कुराते हुए कहा, “आज अनौपचारिक रूप से घर जैसे माहौल में हम उसी मामले पर बात कर सकते हैं”।




Read More>>>>Moscow एयरपोर्ट पर PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने भी पुतिन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की। उन्होंने लिखा, “आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। कल की हमारी वार्ता का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी”।

करीब पांच साल में यह पीएम मोदी की पहली रूस यात्रा है। पिछली बार 2019 में उन्होंने रूस की यात्रा की थी। भारत और रूस में अभी तक बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं। आखिरी शिखर सम्मेलन छह दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आए थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page