Indian News : नई दिल्ली | नई दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व नेता और प्रवक्ता राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल हुई | वहीं एक्टर शेखर समुन ने भी भाजपा की सदस्यता ली |
बता दें कि कांग्रेस पर चौंकाने वाले आरोप लगाने के एक दिन बाद राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हुई है | बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि “रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने के लिए कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, अगर मुझे बीजेपी सरकार और मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती । आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है…।”
वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि, “कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा, क्योंकि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं । मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, कि उसने मुझे यहाँ आने का आदेश दिया” ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153