Indian News : रायपुर | कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की । भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ छोड़ दो । राजीव भवन में मुझे बंद किया गया, मैं चीखती-चिल्लाती, गुहार लगाती रही । मुझे गालियां दी गई । मैंने ये बात सचिन पायलट, भूपेश बघेल और जयराम रमेश को बताई, लेकिन कुछ नहीं हुआ । कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को दिल्ली में राधिका खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के नारे, ‘लड़की हूं तो लड़ सकती हूं’ पर भी कटाक्ष किया । कहा कि, कांग्रेस का अब स्लोगन है ‘लड़की हो तो पिटोगी’ । वहीं दूसरी ओर रायपुर में सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा को मानहानि का नोटिस भेजा है ।

Read More>>>>स्कूटी में अचानक लगी आग | Punjab

बताया जा रहा है कि, ‘क्रियेटिव जिप्सी’ नामक जिस कंपनी को भूपेश सरकार में फिल्म निर्माण का जिम्मा दिया गया था, उसकी सीईओ राधिका खेड़ा की मां श्रीमती नीरु खेड़ा हैं. इस कंपनी के भुगतान को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी । राधिका खेड़ा ने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे ऐसी सजा मिलेगी। वह पार्टी जहां हर बैठक की शुरुआत ‘रघुपति राघव राजा राम’ से होती थी, वह कांग्रेस पार्टी “राम विरोधी” हो जाएगी। इससे पहले राधिका खेड़ा ने कहा था, ‘मैं अयोध्या धाम दर्शन करने गई थी। रामलला का दर्शन करने पर विरोध इस कदर से होगा, मैंने कभी नहीं सोचा था। जब से रामलला के दर्शन करके आई हूं, मुझे निरंतर विरोध का सामना करना पड़ा।’

You cannot copy content of this page