Indian News : नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई। ED अफसर ने पहले राउंड में राहुल से 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की। वहीं लंच ब्रेक के बाद करीब 6 घंटे तक सवालों की सिलसिला चलता रहा। राहुल को बुधवार को फिर पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर आने को कहा गया है।
कांग्रेस कार्यालय के पास लगे बैरिकेड पर रोके जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिल्ली पुलिस से झड़प हो गई। उन्होंने पुलिस से कहा- आप एक मुख्यमंत्री को नहीं रोक सकते हैं। लेकिन, पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया। इससे पहले राहुल अपने घर से प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। जहां कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ओपन एरिया में बातचीत की।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( sonia gandhi) अस्पताल ( hospital) में भर्ती