Indian News : तिरुवनंतपुरम | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 नवंबर को केरल के वायनाड में जिपलाइनिंग की। 400 मीटर लंबी ये जिपलाइन केरल की सबसे लंबी जिपलाइन है। राहुल ने इस एडवेंचर स्पार्ट्स का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड के चलते वायनाड के टूरिज्म को नुकसान पहुंचा है, लेकिन मैं बता दूं कि उसका असर सीमित क्षेत्र में था। वायनाड एकदम सुरक्षित है।
दोनों ने एडवेंचर पार्क के कर्मचारियों से बातचीत की : एडवेंचर पार्क में राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका भी गईं थी, हालांकि उन्होंने जिपलाइनिंग नहीं की। दोनों ने एडवेंचर पार्क के कर्मचारियों से बातचीत की। राहुल ने वीडियो में कहा कि हालिया चुनौतियों के बावजूद इन लोगों ने हार नहीं मानी है। इन्होंने वायनाड में जबरदस्त अट्रैक्शंस बनाए हैं। मैंने खुद जिपलाइन ट्राई की, और मुझे इसमें बहुत मजा आया।
>>>>>>>>भारत अब IP अधिकारों में वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया….| New Delhi”>Read
राहुल ने कहा कि : ये मेरे लिए पॉलिटिक्स से बढ़कर है। वायनाड के लोगों ने मेरे दिल में जगह बनाई है। प्रियंका और मैंने इसे अपना मिशन बनाया है, कि वायनाड को केरल का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना है। वायनाड भारत की बेहतरीन चीजों को दर्शाता है- खूबसूरत नजारे, रंग-बिरंगी संस्कृति और बेजोड़ दृढ़ता।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153