Indian News : बिलासपुर। आवास न्याय सम्मेलन के मंच स्थल पर सांसद राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल पहुँचे है | सांसद राहुल गांधी शासन की विभिन्न योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर रहे हैं | वही पूरे सभा स्थल में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है | लोग अपनी अपनी जगहों पर खड़े होकर सांसद राहुल गांधी की झलक पाने के लिए आतुर है | आवास न्याय सम्मेलन‘‘ में ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे।

Loading poll ...

ग्रामीण आवास न्याय योजनांतर्गत प्रथम चरण में राज्य के 47,090 आवासहीन परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। आगामी वर्षों में चरणबद्ध रूप में कुल 10 लाख 76 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही PMआवास योजना (ग्रामीण) की स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष बचे 6,99,439 पात्र परिवारों को आवास स्वीकृति का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है । इस मौके पर सांसद गांधी और CM बघेल ‘‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना‘‘ के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए के मान से 5 करोड़ की राशि का वितरण करेंगे।

Read More >>>> उद्योगपति के घर में लाखों की चोरी |

राहुल गांधी और CM बघेल सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 669 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत वाले 414 विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र तथा नगरीय क्षेत्रों में 1117 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। सम्मेलन में CM भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सांसद दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। यह सम्मेलन परसदा के फायर एवं SDRF मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

Read More >>>> Kulhad Pizza वाले Couple का अश्लील Video Viral, Couple ने किया बड़ा खुलासा….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page