Indian News : ग्वालियर | ग्वालियर आए भोजपुरी एक्टर व भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा हैं। दुनिया में जितनी भी भारत विरोधी शक्तियां हैं, सभी राहुल गांधी के साथ लग गई हैं। इन सभी के केंद्र में राहुल खड़े हुए हैं।’
Read more >>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
भाजपा सांसद ने कहा : ‘राहुल नहीं चाहते हैं कि इस देश में लोग एक रहें। वे अपनी जाति तो कभी नहीं बताएंगे। संसद में एक दिन जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इतना ही बोला कि कुछ लोग अपनी जाति बताते नहीं, दूसरों की पूछते रहते हैं। तब राहुल गांधी का संसद में जबाब था कि यह मुझे गाली दे रहे हैं। अगर जाति पूछना उस समय गाली था, तो राहुल गांधी क्यों पूरे देश की 140 करोड़ जनता को जातिगत जनगणना कहकर गाली दे रहे हैं।’
Read more >>>>>>>नारियल के तेल में ये चीजें मिलाकर लगाने से बालों की समस्या होगी दूर……..
भाजपा सांसद ग्वालियर पहुंचे। यहां कुछ करीबियों से मिलने के बाद वे बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। बागेश्वर धाम रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में सवाल किए, ‘क्या आपने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) का अध्यादेश फाड़ते हुए संसद में नहीं देखा, उनको यह अधिकार किसने दिया?
राहुल से साजिश की बू आती है : सांसद तिवारी ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा एकता की बात करते हैं। सबका साथ – सबका विकास की अवधारणा पर सरकार आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग बांटना चाहते हैं। पीएम छोटी से छोटी कम्युनिटी को भी मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं। इससे ज्यादा क्या चाहिए? लेकिन, जिस प्रकार से वे (राहुल गांधी) जनगणना को लेकर घूम रहे हैं, उससे साजिश की बू आती है।’
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153