Indian News : कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है । राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स में ट्वीट करके रेलवे किराए और रसोई गैस की कीमत को लेकर कटाक्ष किया है।

Read More>>>>Raipur : नागपुर, दिल्ली की चार दिवसीय दौरा कर लौटे पूर्व CM Baghel @IndianNewsMPCG




राहुल ने कहा कि भारतीय रेल ने हर वर्ग का किराया बढ़ा दिया है। किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को भी खत्म कर दिया है। प्लेटफार्म टिकट के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था? भारत की जनता को क्या चाहिए? सस्ता गैस सिलेंडर और सुलभ रेल यात्रा? या फिर शहंशाह के बुत के साथ तस्वीर?

राहुल ने रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें काफी संख्या में यात्री जमीन पर लेटे हुए हैं और उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ उज्ज्वला योजना का विज्ञापन लगा हुआ है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में राहुल गांधी ने कहा था – I.N.D.I.A और NDA में विचारधारा की लड़ाई है। भाजपा के एक सांसद मुझे लोकसभा में मिले। उन्होंने मुझसे कहा- बीजेपी में गुलामी चलती है… जो ऊपर कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है।

बीजेपी में रहकर सहा नहीं जाता । मैं हूं बीजेपी में, मगर दिल मेरा कांग्रेस में है । मैंने कहा- भाई दिल तेरा कांग्रेस में शरीर बीजेपी में । मतलब, दिल शरीर को कांग्रेस में लाने से डर रहा है, यही हो सकता है। मैंने कहा मन क्यों नहीं बन पा रहा है। आप एमपी हो । आप मुझे हिंट दे रहे हो । मन क्यों नहीं बन पा रहा है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page