Indian News : बलांगीर |  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे । राहुल गांधी आज ओडिशा के बलांगीर में बाइक रैली और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । बलांगीर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार समरेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी यहां बाइक रैली और जनसभा करेंगे । ये राज्य में राहुल गांधी की तीसरी रैली होगी । इससे पहले 3 मई को उन्होंने वर्चुअल तरीके से रायगढ़ में रैली की थी । उससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने केंद्रपाड़ा में रैली की थी ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

केंद्रपाड़ा की रैली में उन्होंने कहा था कि, ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है । ‘दिल्ली वाले अंकल’ और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को ‘PAANN’ दिया है । PAANN मतलब… PA- पांडियन (नवीन पटनायक के करीबी IAS अफसर), A- अमित शाह, N- नरेंद्र मोदी, N- नवीन पटनायक । इन्होंने मिलकर आपका पैसा लूटा है।

Read More>>>>फिर बदलेगा मौसम, जानिए कहां-कहां होगी बारिश | Chhattisgarh

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच गठबंधन है । PM मोदी ने केंद्र में 22-25 अरबपतियों की सरकार चलाई । वही काम ओडिशा में नवीन बाबू कर रहे हैं । इसका पूरा का पूरा फायदा मुट्ठी भर लोगों को होता है और बाकी जनता देखती रह जाती है।

You cannot copy content of this page