Indian News : रायपुर। राहुल गांधी 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान बलौदाबाजार में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी के पक्ष जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा के समर्थन में चुनावीसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने के बाद केंद्र के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है।
दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े केंद्रीय मंत्रियों की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है।