Indian News : छठ पूजा के बाद अब मुबंई वापस लौटने वालों को ट्रेन में टिकटों के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गोरखपुर से बांद्रा (मुबंई) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 9 नवंबर बुधवार को चलेगी, जबकि बांद्रा से यह ट्रेन 10 नवंबर को चलेगी।
NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 2, जनरल सकेंड क्लास के 3, एसी थ्री टियर के 12, एसी टू टियर के 4 और एसी फस्र्ट क्लास के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे।
ट्रेन नंबर 05053 की टाइमिंग गोरखपुर से 04.10 बजे छूटकर खलीलाबाद से 04.48 बजे, बस्ती से 05.14 बजे, गोण्डा से 06.32 बजे, ऐशबाग से 09.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 11.15 बजे, कन्नौज से 13.56 बजे, फर्रूखाबाद से 15.18 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, अछनेरा से 20.40 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 23.10 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.50 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, वडोदरा से 10.30 बजे, भरूच से 11.38 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वापी से 13.32 बजे, बोरीवली से 15.07 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 16.00 बजे पहुंचेगी।
जबकि ट्रेन नंबर 05054 की टाइमिंग बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे छूटकर बोरीवली से 20.08 बजे, वापी से 21.52 बजे, सूरत से 23.32 बजे दूसरे दिन भरूच से 00.20 बजे, वडोदरा से 01.30 बजे, रतलाम से 05.15 बजे, कोटा से 08.50 बजे, गंगापुर सिटी से 11.00 बजे, भरतपुर से 13.20 बजे, अछनेरा से 14.15 बजे, मथुरा जं. से 15.20 बजे, कासगंज से 17.10 बजे, फर्रूखाबाद से 18.45 बजे, कन्नौज से 20.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 01.00 बजे, गोण्डा से 03.40 बजे, बस्ती से 04.55 बजे, खलीलाबाद से 05.24 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी।
@indiannewsmpcg
Indian News