Indian News
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway)जोन ने फिर से 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों (local trains)को रद्द करने की घोषणा की है। इससे यात्रियों की तकलीफे कम होने का नाम नहीं ले रही। हालांकि रेल प्रशासन (Railway Administration)ने यात्रियों को 100 फ़ीसदी रिफंड करने की बात कही है।