Indian News : रायपुर । देश मे कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने लगी है, अब फिर राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्की बारिश हुई। बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं। वहीं उत्तराखंड के औली में बर्फबारी हुई है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने लगा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कड़कड़ाती ठंड से कुछ दिनों से राहत मिलने लगी है। धूप तेज होने के साथ हवा की नमी में कमी आई है। इससे पारा चढ़ा है। मौसम विभाग की सूचना से प्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना है।

विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम में बदलाव का सिलसिला आज शाम से ही शुरू हो जाएगा।




छत्तीसगढ़ में मौसम की स्थिति को लेकर विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रिय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आने की संभावना बन रही है। इसलिए 9 फरवरी से मौसम में बदलाव संभावित है।

विभाग के अनुसार प्रदेश में 9 फरवरी की देर शाम या रात्रि से 10 फरवरी तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने इस अवधि में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना भी जताई है।

दिल्ली में बदला मौसम, इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा

राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान बीते दिनों की तुलना में अधिक हो सकता है। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के औली में बर्फबारी हुई है जिससे यहां भी सर्दी का सितम बढ़ गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर में हिमपात की संभावना जताई गई है।

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना

इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और इसके सटे इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। वहीं 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

खराब श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा

मौसमी परिस्थितियों का साथ न देने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार को खराब श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुुमान है कि अगले 24 घंटे में बारिश होने की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

You cannot copy content of this page