Indian News

नई दिल्ली: Vande Bharat Express Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ट्रेन का है, जिसमें कुछ यात्री बैठे हुए हैं, लेकिन वीडियो में ट्रेन की बोगी के अंदर पानी गिरते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, ​एक कर्मचारी गिरते पानी को प्लास्टिक के बॉक्स में भरते हुए दिखाई दे रहा है, ताकि यात्रियों को परेशान न हो। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि ये वंदे भारत ट्रेन का वीडियो है। केरल कांग्रेस ने भी इस वीडियो को अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

Vande Bharat Express Video Congress Kerala के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में बारिश के दौरान ट्रेन की छत से पानी गिर रहा है। हालांकि वीडियो के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस वीडियो को रात साढ़े दस बजे तक 61 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे। वीडियो पर दो हजार से ज्यादा लाइक थे।

You cannot copy content of this page