Indian News : रायपुर | प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं । इस वजह से पिछले दो दिनों से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन प्रदेश में 13 जुलाई तक औसत से 29 फीसदी कम बारिश हुई है । 1 जून से अब तक 244 मिमी पानी गिरा है, जबकि इस दौरान की औसत वर्षा 343.9 मिमी है । सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में 305. 5 मिमी हुई है, जबकि बेमेतरा में सबसे कम 114.5 मिमी है । प्रदेश के 21 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हालांकि 12 जिलों सामान्य पानी गिरा है । मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर समेत सभी जिलों में बारिश हुई। 24 घंटे के दौरान यहां सबसे ज्यादा 235 मिमी पानी गिर गया । अगले कुछ दिनों तक बस्तर और बिलासपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना है ।

Read More>>>अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे PM Modi…..

You cannot copy content of this page