Indian News : रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासन निहित प्रशासन की छवि रायपुर में फिर देखने की मिली ।

Read More>>>New Delhi : उत्तर-पश्चिम से लेकर North East तक कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी |

महासमुंद जिले के रायकेरा गांव से भटककर रायपुर पहुंचें बालक के सड़क पर ठिठुरते हुए भटकने की सूचना पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को मिलते ही पूरी प्रशासनिक टीम बालक की मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंची । इस दौरान कलेक्टर स्वयं भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने बालक को समाज कल्याण विभाग के जरिये न सिर्फ आश्रय स्थल भिजवाया बल्कि महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक को फोन कर बालक के सकुशल होने की सूचना गांव में रह रहे परिजनों को देने को बोले ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कलेक्टर ने सूचना देने वाले युवक मैनेजर जैद की सराहना की और कहा है कि गणतंत्र दिवस पर जैद को सेवा कार्य में योगदान के लिए रायपुर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायगा । कलेक्टर ने आम लोगों से भी अपील की है कि घायल, दुर्घटनाग्रस्त राहगीरों और आम नागरिकों की मदद में कभी पीछे न हटे, अपने स्तर पर मदद करे और प्रशासन को भी सूचना देकर जरुरतमंद लोगों की सहायता का कार्य अवश्य करें ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page