Indian News : रायपुर | त्योहार के मौके पर राजधानी जलसंकट से जूझता रहा । निगम के कारिंदे त्यौहार में मस्त रहे । पहले सुंदरनगर और फिर शैलेंद्र नगर इलाके में लोग हलकान रहे । बताया गया है कि इलाके के  बैंक ऑफ बड़ौदा वाले एरिया में पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आ रहा है । त्यौहार के दिन भी नहीं आया ।

Loading poll ...

डंगनिया टंकी से जुड़े लगभग आधा दर्जन वार्ड में परसों, कल शाम नाम मात्र जलापूर्ति हुई थी । और आज सुबह नल ही नहीं खुले हैं । फिल्टर प्लांट में बिजली सप्लाई न होने से यह स्थिति बनी हुई है ।

Read More>>>>PM Modi ने मुंगेली में बघेल को लेकर किया बड़ा खुलासा




महापौर, जल कार्यसमिति के अध्यक्ष चुनावी राजनीति में व्यस्त हैं, तो निगम के अफसर मतदान की तैयारी में । लोग एक, एक बाल्टी पानी के लिए पड़ोसियों के घर दौड़ लगा रहे है । निगम ने कहा था कि सुबह समस्या आई लेकिन 11बजे सप्लाई शुरू कर दी गई थी ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page