Indian News : रायपुर | रायपुर पुलिस द्वारा VIP रोड के बार, रेस्टोरेंट और क्लब में अभियान के तहत अचानक चेकिंग की गई, जहां बार लाइसेंस और नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

रविवार की रात को वीआईपी रोड स्थित विभिन्न बार, रेस्टोरेंट, क्लब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ने चेकिंग कार्रवाई की | चेकिंग कार्रवाई के तहत ज़ुक, ऑन द रॉक, ग्रैंड इंपीरिया, दिया कैफ़े, मोका, मिथ्या आदि बार, रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया | जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा बार मैनेजर को बार नियमानुसार चलाने, नियमों का पालन करने, समय पर बंद करने, किसी प्रकार का सूखा नशा (ड्रग्स, MDMA, गोगो अन्य ) का सेवन बार में ना हो, बार क्षेत्र के बाहर किसी प्रकार का शराब सेवन बार द्वारा ना कराया जाए इसकी समझाईश दी |

Read More>>>12 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 12-02-2024 @indiannewsmpcg

इसके अलावा बार में बैठे लोगों को भी कानून का पालन, व्यवहार, लड़ाई-झगड़ा न करने, समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने जैसे बात लोगो को बताई गई। इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, मयंक गुर्जर, नगर पुलिस अधीक्षक, आजाद चौक, मनोज कुमार ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाइन विमल पाठक, प्रशिक्षु आईपीएस विनय सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन फैजुल होदा शाह, थाना प्रभारी तेलीबांधा पारेश पाण्डेय, थाना प्रभारी गुढ़ियारी मनोज नायक थाना प्रभारी मोवा एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page