Indian news : रायपुर | लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर अमन साव को रायपुर कोर्ट ने 19 अक्टूबर तक 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने गंज थाने में दर्ज केस और तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड समेत अन्य मामलों को लेकर अमन से पूछताछ की।
दरअसल, एसएसपी संतोष सिंह सोमवार देर रात एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट पहुंचे। उनके साथ पुलिस विभाग के बाकी अधिकारी भी थे। पुलिस उससे कई राज उगलवाने की कोशिश कर रही है।
Read more>>>>जोधपुर के ग्रामीण इलाकों से लाखों के तार चोरी….| Rajasthan
अमन जेल के अंदर से कैसे अपना गैंग चलाता है। इस पर लंबी जानकारी मांगी गई है। रायपुर SSP संतोष सिंह ने बताया कि, झारखंड में लेवी वसूली के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कुछ लोग शामिल थे, इस मामले की भी हम जांच कर रहे हैं। जो लोग पंजाब और राजस्थान से गिरफ्तार किए गए हैं, जो अमन साव के इलाके के नहीं है। हम उस लिंक को भी देख रहे।
SSP सिंह ने बताया कि, अभी तक जितने धमकी और हवाई फायरिंग के मामले हैं। उन्हें बाहर से लोगों ने अंजाम दिया है। यहां का कोई लोकल नेटवर्क इसमें शामिल नहीं था। लेकिन क्या किसी लोकल व्यक्ति ने कारोबारी की रेकी की थी, इसकी भी पूछताछ चल रही है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153